बिहार के 9 जिलों की स्थिति बेहद खतरनाक, सरकार अलर्ट

न्यूज डेस्क: बिहार में कोरोना वायरस का संक्रमण बेकाबू होता जा रहा हैं। इससे राज्य सरकार अलर्ट हो गई हैं तथा संक्रमण की रफ़्तार को कम करने के लिए कई तरह के बड़े फैसले ले रही हैं ताकि राज्य में रहने वाले लोगों की परेशानियों को दूर किया जा सके।

स्वास्थ्य विभाग द्वारा मिली जानकारी के अनुसार बिहार के 9 जिलों में कोरोना की स्थिति बेहद ख़राब हैं। पिछले 24 घंटों में इन जिलों में सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं।  राजधानी पटना के अलावा बिहार के 9 और जिलों में 500 से अधिक कोरोना मरीजों की पहचान हुई हैं।

बता दें की पिछले 24 घंटे में राजधानी पटना में सबसे ज्यादा 2420 नए मरीज मिले हैं। जबकि दूसरे नंबर पर वैशाली जिला का नाम हैं। वैशाली में 857 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। वहीं नालंदा में 671 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। 

बिहार के पश्चिमी चंपारण में 655 नए लोग कोरोना वायरस के संक्रमित हुए हैं। वहीं समस्तीपुर में 635 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। जबकि शेखपुरा जिले में 631 नए कोरोना मरीज मिले हैं। गया में 587, मुजफ्फरपुर में 574, कटिहार में 570 और  सारण में 528 लोग पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमित हुए हैं।

0 comments:

Post a Comment