पटना में मिले 2420 कोरोना संक्रमित, कई मोहल्ले सील

न्यूज डेस्क: बिहार की राजधानी पटना में प्रतिदिन नए-नए इलाकों से कोरोना संक्रमित मरीज मिल रहे हैं। इससे राज्य सरकार की टेंशन बढ़ती जा रही हैं तथा कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए पटना जिला प्रशासन कई मोहल्लों को सील कर दिया हैं।

ताजा रिपोर्ट के मुताबिक पटना में बुधवार को 2420 काेराेना मरीज मिले। जबकि 100 से अधिक लोग कोरोना संक्रमण को हराने में सफल हुए हैं और पूरी तरह से ठीक हो कर अपने घर लौट गए हैं। वहीं कई मरीज कोरोना से अपनी जान भी गवा चुके हैं।

बता दें की पटना शहर में 24 घंटे में 415 एक्टिव मरीज बढ़े हैं। जबकि सदर प्रखंड में कुल 12158 एक्टिव मरीज हैं। वहीं पूरे पटना जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या 17782 हो गई है। इसतरह से कोरोना संक्रमण पटना में तेजी के साथ फैल रहा हैं।

वहीं पटना के दानापुर, फुलवारीशरीफ, बाढ़, संपतचक, बिहटा, फतुहा में कोरोना के एक्टिव मरीज की संख्या पहले से थोड़ा कम हुई है। जबकि पटना जिले के 23 प्रखंड में 24 घंटे में 295 एक्टिव मरीज बढ़े हैं। इसतरह से पटना में कोरोना का कहर जारी हैं। 

0 comments:

Post a Comment