बिहार में जमीन खरीदते वक्त करें गहन जांच, जानिए
1 .जमीन खरीदते वक्त सब-रजिस्ट्रार के दफ्तरों में खोज आवश्य करें।
2 .बिहार में जमीन खरीदने से पहले पब्लिक नोटिस आवश्य पढ़ें।
3 .भूमि खरीद के लिए मूल दस्तावेजों की वेरिफिकेशन आवश्य करें।
4 .जमीन खरीद के लिए अप्रूवल और परमिशन है की नहीं, इसकी जांच करें।
5 .जमीन खरीदते समय खतियान, केवाला और जमीन का नया रशीद जांचें।
6 .जमीन खरीद के लिए स्थानीय नियम क्या हैं इसका पता आवश्य लगाए।
7 .एक जमीन के एक से अधिक मालिक हो सकते हैं। इसलिए इसका पता आवश्य लगाए।
8 .जमीन के सभी मालिकों से जमीन की रजिस्ट्री कराये।
9 .जमीन की रजिस्ट्री हमेशा रजिस्ट्री ऑफिस में ही कराये।
10 .बिहार में जमीन का गहन जांच जैसे जमीन पर कोई लोन तो नहीं हैं। इसकी जांच आवश्य करें।
0 comments:
Post a Comment