बिहार में नया बिजली कनेक्शन के लिए करें ऑनलाइन अप्लाई।
1 .बता दें की बिहार को दो तरहा के बिजली जोन में बात गया हैं। एक है साउथ जोन दक्षिण बिहार के लोगों के लिए है और एक हैं नॉर्थ जोन उत्तर बिहार के लोगों के लिए है।
2 .आप बिहार के जिस भी जोन में रहते हैं आपको सबसे पहले उस जोन की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना होगा।
3 .नार्थ बिहार का वेबसाइट पोर्टल https://nbpdcl.co.in/(S(j50kmlmmnjvlv0kokv0varus))/frmhome.aspx जबकि साउथ बिहार का https://www.sbpdcl.co.in/(S(zm0vunjz5v1ltx0zfqjxpv1j))/frmhome.aspx हैं।
4 .आपको सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट जाएं। वहां आपको New Connection का विकल्प मिलेगा, उस पर क्लिक करें। अब आपको New Service Connection के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
5 .अब आपको स्टेप बाई स्टेप मोबाइल नंबर, जिला, नाम, पता, ईमेल आईडी आदि की पूरी डिटेल्स सही-सही भरनी होगी।
6 .आवेदन के दौरान आपको आधार कार्ड, किराए / पट्टे, किराए / लीज डीड, और बिजली कनेक्शन लेने के लिए मकान मालिक के अनापत्ति प्रमाण पत्र आदि को अपलोड करना होगा।
7 .पूरी डिटेल्स भरने के बाद उसे सब्मिट करें। आपका ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

0 comments:
Post a Comment