खबर के मुताबिक कोरोना के इस दौर में लोग मौसमी और संतरा की खरीदारी सबसे ज्यादा कर रहे हैं। तो वहीं पटना की मंडियों में सेब 240 रुपये किलो बिक रहा हैं। यहां सभी फल पहले के मुकाबले दोगुने दाम पर बिक रहे हैं। वहीं खीरा, तरबूज, खरबूज की कीमत कम हैं।
पटना में दोगुने दाम में बिक रहे फल :
सेब 240 रुपये किलो।
संतरा 140 रुपये किलो।
अंगूर 140 रुपये किलो।
अनार 140 रूपये किलो। .
मोसमी 140 रुपये किलो।
अमरूद 60 रुपये किलो।
अन्नानास 90 रुपये किलो।
पपीता 30 रुपये किलो।
शरीफा 80 रूपये किलो।
शकरकंद 40 रुपये किलो।
सपाटू 100 रुपये किलो।
खरबूज 15 रुपये किलो।
तरबूज 20 रुपये किलो।

0 comments:
Post a Comment