बिहार में आज से टोटल लॉकडाउन लागू, गाइडलाईन जारी

न्यूज डेस्क: बिहार में रहने वाले लोगों के लिए बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक बिहार में कोरोना महामारी पर काबू पाने के लिए आज से 15 मई तक टोटल लॉकडाउन लगाया गया हैं। इस लॉकडाउन के दौरान कई चीजों को बंद करने का आदेश दिया गया हैं। इसके लिए सरकार ने गाइडलाईन भी जारी किया हैं। जिसका पालन सभी व्यक्तियों को अनिवार्य रूप से करना होगा।

बिहार में आज से टोटल लॉकडाउन लागू, गाइडलाईन जारी। 

1 .सरकारी आदेश के मुताबिक बिहार में लॉकडाउन के दौरान सभी सरकारी और प्राइवेट कार्यालय 15 मई तक बंद रहेंगे। 

2 .जारी गाइडलाईन के मुताबिक रेल-हवाई सफर के लिए टिकट के साथ निजी वाहन से आने-जाने की अनुमति होगी।

3 .नई गाइडलाईन के अनुसार लॉकडाउन के दौरान 15 मई तक सड़क पर सभी प्रकार के वाहनों का परिचालन बंद रहेगा।

4 .बता दें की इस लॉकडाउन के दौरान बिहार में शादियां हो सकती हैं, लेकिन 50 लोगों की ही अनुमति रहेगी। इसको लेकर आदेश दिए गए हैं।

5 .सरकारी आदेश के मुताबिक लॉकडाउन के दौरान घर से अनावश्यक पैदल निकलना भी प्रतिबंधित होगा।

6 .लॉकडाउन के दौरान बिहार में सभी प्रकार के स्कूल, कॉलेज, कोचिंग, ट्रेनिंग एवं अन्य शैक्षणिक संस्थान बंद रहेगा।

0 comments:

Post a Comment