बिहार में घर बैठे निकाले अपने जमीन का खतियान

न्यूज डेस्क: बिहार में रहने वाले लोग अब घर बैठे अपने जमीन का खतियान निकाल सकते हैं। साथ ही साथ जमीन से जुड़ी पूरी जानकारी भी प्राप्त कर सकते हैं। इसके लिए उन्हें किसी भी ऑफिस या कार्यालय जानें की ज़रूरत नहीं होगी।

ताजा रिपोर्ट के मुताबिक बिहार में जमीन का खतियान निकालने के लिए आपको बिहार राजस्व विभाग की आधिकारिक वेबसाइट http://biharbhumi.bihar.gov.in/ पर जाना होगा और स्टेप बाई स्टेप फॉलो करते हुए खतियान को निकालना होगा।

कैसे निकाले खतियान :

1 .वेबसाइट http://biharbhumi.bihar.gov.in/BiharBhumi/MISROR_REG2/MISROR_REG2.aspx पर जानें के बाद खतियान को सलेक्ट करें।

2 .इसके बाद आप अपना जिला, अपना अंचल और हल्का नाम को सलेक्ट करें।

3 .इसके बाद आपको मौजा नाम, खाता नंबर आदि को सलेक्ट करना होगा।

4 .जैसे ही आप सलेक्ट करेंगे आपके सामने जमीन की डिटेल्स आ जाएगी।

5 .अब आप अपना खतियान देख सकते हैं और उसे डाउनलोड भी कर सकते हैं।

0 comments:

Post a Comment