बिहार में कोरोना मुक्त हुआ एक जिला, नहीं मिले एक भी मरीज

न्यूज डेस्क: बिहार में लॉकडाउन लगने के बाद कोरोना संक्रमण तेजी के साथ कमता जा रहा हैं। प्रतिदिन कोरोना के नए केस मिलना कम हो रहे हैं तथा राज्य के रिकवरी रेट में भी सुधार देखने को मिल रहा हैं। इससे लोगों की परेशानी कम हो रही हैं।

ताजा रिपोर्ट के मुताबिक बिहार में कैमूर जिला कोरोना मुक्त हो गया हैं। खबर के अनुसार शुक्रवार के दिन यहां कोरोना के एक भी नए मरीज नहीं मिले हैं। जिससे जिले में रहने वाले लोगों को राहत महसूस हो रही हैं। ये जिले के लिए अच्छी खबर हैं।

स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार पटना सहित दूसरे जिलों में संक्रमण के नए केस तेजी से घट रहे हैं। वहीं शुक्रवार को कैमूर जिले से संक्रमण का एक भी मरीज नहीं मिला हैं। जबकि इस जिले में एक्टिव कोरोना मरीजों की संख्या 75 है।

बता दें की कैमूर जिले में अभी तक 4790 लोग कोरोना संक्रमित मिल चुके हैं। जबकि 4689 लोग स्वस्थ भी हो चुके हैं। बहुत जल्द यहां एक्टिव कोरोना मरीजों की संख्या भी समाप्त हो जाएगी। यह जिले के साथ साथ बिहार के लिए भी अच्छा संकेत हैं।

0 comments:

Post a Comment