बिहार में जमीन का नया खतियान कैसे बनाये, जानें पूरी प्रक्रिया

न्यूज डेस्क: बिहार में जितने भी लोग हैं उन सभी लोगों के पास जमीन का पुराना खतियान हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक जमीन की खरीद बिक्री होने के बाद भी लोगों का खतियान अपडेट नहीं हुआ हैं। जिसके कारण बिहार में जमीन के खतियान पर पुराने मालिक का ही नाम होता हैं। इसलिए आप खतियान पर नाम देख कर असली मालिक की पहचान ना करें।

बिहार में जमीन का नया खतियान कैसे बनाये, जानें पूरी प्रक्रिया। 

1 .बिहार सरकार के आदेश के बाद राज्य के 20 जिलों में जमीन सर्वे का काम चल रहा हैं। इस सर्वे के द्वारा ही जमीन का नया खतियान तैयार किया जायेगा।

2 .जमीन सर्वे के दौरान आपको जमीन की पूरी डिटेल्स कागजात के साथ जमा करनी होगी। इसके बाद आपके जमीन का सर्वे किया जायेगा।

3 .बता दें की जमीन सर्वे के बाद बिहार के इन 20 जिलों में जीवित रैयत के नाम से जमीन का खतियान तैयार किया जायेगा। 

4 .इस जमीन सर्वे के बाद जमीन की खरीद बिक्री होने पर जमीन का खतियान स्वतः अपडेट होता रहेगा। साथ ही साथ जमीन का नक्शा भी बदलता रहेगा।

5 .बता दें की वर्तमान समय में जमीन खतियान के अपडेट करने पर काम चल रहा हैं। बहुत जल्द इस काम को पूरा किया जायेगा।

0 comments:

Post a Comment