बिहार में जमीन का खसरा-खतैनी कैसे निकाले, जानें पूरी डिटेल्स

न्यूज डेस्क: बिहार में जमीन की खरीद बिक्री करने वाले लोगों को खसरा-खतैनी की ज़रूरत सबसे ज्यादा होती हैं। इसी को देखते हुए बिहार सरकार ने खसरा-खतैनी के दस्तावेजों को ऑनलाइन कर दिया हैं। बिहारवासी अब ऑनलाइन के द्वारा किसी भी जमीन का खसरा-खतैनी आसानी से निकाल सकते हैं। आज इसी विषय में जानने की कोशिश करेंगे विस्तार से।

बिहार में जमीन का खसरा-खतैनी कैसे निकाले, जानें पूरी डिटेल्स?

1 .राज्य में जमीन का खसरा-खतैनी की जानकारी के लिए http://biharbhumi.bihar.gov.in/Biharbhumi/ पर विजिट करें। 

2 .अब आपको आपको जमाबंदी पंजी देखे ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।  

3 .पको अब एक नक्शा दिखाई देगा। इसमें आपको अपने जिले का चयन करना होगा। 

4 .जिले के चयन करने के बाद आपको अपना सर्कल चुनना होगा। 

5 .इसके बाद आपको हल्का नंबर ,मोजा नंबर आदि की जानकारी भरनी होगी।

6 .सभी जानकारी को भरने के बाद आपको सर्च के बटन पर क्लिक करने होंगे। अब आपको बिहार भूलेख खसरा-खतौनी नकल दिखाई देगा। आप चाहें तो इसे डाउनलोड करके निकाल सकते हैं।

0 comments:

Post a Comment