सावधान रहें ! पटना, दरभंगा, मुजफ्फरपुर, सुपौल में बिगड़ेगा मौसम

न्यूज डेस्क: बिहार के कई जिलों में एक अक्टूबर से तीन अक्टूबर तक बारिश और वज्रपात को लेकर अलर्ट जारी किया गया हैं। मौसम विभाग के मुताबिक पटना, दरभंगा, मुजफ्फरपुर, सुपौल सहित कई जिलों में आज मौसम बिगड़ सकता हैं। इसलिए आप सावधान रहें।

मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो तीन अक्टूबर तक बिहार के पटना, दरभंगा, मुजफ्फरपुर, सुपौल, लखीसराय, बेगूसराय, समस्तीपुर, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, अररिया, किशनगंज आदि जगहों पर भारी बारिश और वज्रपात की भी आशंका जताई गई है। 

आपको बता दें की उत्तर-पश्चिम बंगाल की खाड़ी और पश्चिम बंगाल के तट पर एक दबाव का क्षेत्र बना है। इन कारणों से वायुमंडल में तेजी से नमी बढ़ रही है। इसका असर बिहार के कई जिलों में दिखाई देगा और लोगों को हल्की से मध्यम बारिश का सामना करना पड़ेगा।

वज्रपात की सम्भावना को देखते हुए लोगों से खास अपील की गई हैं। अगर आसमान में बदल छाए हो और बारिश की सम्भावना दिखाई दे रही हो इस स्थिति में घर से बाहर ना निकले। क्यों की आसमानी बिजली से आपको नुकसान उठाना पड़ सकता हैं।

0 comments:

Post a Comment