गुरुग्राम, दिल्ली, मेरठ में प्रॉपर्टी खरीदने की तैयारी कैसे करें?

न्यूज डेस्क: आज के वर्तमान समय में बहुत से लोग गुरुग्राम, दिल्ली, मेरठ में प्रॉपर्टी खरीद रहें हैं। लेकिन कई बार सही जानकारी नहीं होने के कारण उन्हें धोखाधड़ी का भी सामना करना पड़ता हैं। ऐसे में लोगों को इससे सावधान रहनी चाहिए और प्रॉपर्टी खरीदने की तैयारी अच्छी तरह से कर लेनी चाहिए, ताकि उनके साथ किसी तरह का धोखाधड़ी ना हो। 

गुरुग्राम, दिल्ली, मेरठ में प्रॉपर्टी खरीदने की तैयारी कैसे करें?

1 .गुरुग्राम, दिल्ली, मेरठ में प्रॉपर्टी खरीदने के दौरान आप जमीन मालिक से जमीन की पुरानी रजिस्ट्री पेपर आवश्य मांगे और ये पता करें की उस प्रॉपर्टी का एक मालिक हैं या एक से अधिक हैं। 

2 .एक से अधिक मालिक होने पर आप प्रॉपटी खरीदने से पहले सभी मालिक से सहमति लें इसके बाद ही उस प्रॉपटी की खरीदारी करें। 

3 .गुरुग्राम, दिल्ली, मेरठ में प्रॉपर्टी खरीदने के दौरान आपको जमीन का लगान रशीद देखना होगा की कबतक का लगान रशीद निर्गत किया गया है। यदी लगान रशीद अपडेट नहीं हैं तो लगान रशीद अपडेट करने को कहें।

4 .जमीन के सभी कागजों का सत्यापन नजदीक के निबंधन कार्यालय में जा कर आवश्य करें। साथ ही साथ स्थानीय नियम की भी जानकारी लें। 

5 .उस जमीन पर किसी प्रकार का कोई ॠण लिया गया हैं या नहीं इसका भी सत्यापन करें, जमीन पर कोई मुकदमा तो नहीं इसका भी सत्यापन करें। 

6 .इन सभी सत्यापन के बाद आप जमीन का एग्रीमेंट करा लें। इसके बाद आप जमीन की खरीद सकते हैं और अपने नाम से रजिस्ट्री करा सकते हैं।

0 comments:

Post a Comment