खबर के अनुसार बिहार के इन जिलों में बालू खनन को लेकर टेंडर जारी कर दिया गया था। लेकिन ग्रीन ट्रिब्यूनल के एक आदेश के बाद बिहार सरकार के खान एवं भू-तत्व विभाग ने इन आठ जिलों के बालू घाटों पर होने वाले खनन को रोक दिया हैं।
आपको बता दें की पटना, भोजपुर, गया, सारण, रोहतास, औरंगाबाद, जमुई और लखीसराय में बालू खनन करीब सात महीने से बंद है, जिसके कारण इन जिलों में लोगों को दो से तीन गुनी ज्यादा कीमत पर बालू खरीदनी पड़ रही। इसकी कीमत में और भी वृद्धि हो सकती हैं।
मंत्री जनक राम ने कहा कि बालू खनन पर रोक के संबंध में निष्कर्ष निकालने की कोशिश की जा रही है। इसको लेकर मुख्यमंत्री जी को भी जानकारी दी जायेगी तथा इस संबंध में जल्द से निर्णय लिया जायेगा ताकि लोगों को बालू की किल्लत का सामना करना ना पड़ें।
0 comments:
Post a Comment