बिहार : 30 जिलों के किसानों को मुआवजा देगी सरकार, जानिए किसको कितना मिलेगा पैसा

न्यूज डेस्क: बिहार में खेती करने वाले किसानों के लिए बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक बाढ़ और अत्यधिक बारिश के कारण जिन किसानों के खेत परती रह गए हैं उन्हें सरकार की ओर से मुआवजा दिया जायेगा। इसको लेकर 30 जिलों को चिन्हित किया गया हैं।

खबर के अनुसार कृषि मंत्री अमरेन्द्र प्रताप सिंह ने जानकारी देते हुए कहा है की कृषि इनपुट अनुदान योजना के तहत अब तक राज्य के 30 जिलों को चिह्नित कर लिया है। इन जिलों के किसानों को अनुदान दिया जायेगा। इसकी प्रक्रिया जल्द शुरू होगी।

आपको बता दें की कृषि विभाग पटना, नालंदा, मुजफ्फरपुर, पूर्वी चम्पारण, पश्चिमी चम्पारण, भोजपुर, बक्सर, खगड़िया, भागलपुर, सहरसा, सुपौल, मधेपुरा, पूर्णियां, अररिया, भभुआ, गया, जहानाबाद, सारण, सीवान, गोपालगंज, सीतामढ़ी, वैशाली, दरभंगा, मधुबनी, समस्तीपुर, बेगूसराय, मुंगेर, शेखपुरा, लखीसराय और कटिहार के किसानों को मुआवजा देगी। 

आपको बता दें की बाढ़ या बारिश के कारण जिन किसानों की जमीन परती रह गई हैं। उन्हें सरकार के द्वारा 6,800 रुपए प्रति हेक्टेयर की दर से कृषि इनपुट अनुदान दिया जाएगा। ये अनुदान सभी प्रभावित रैयत एवं गैर रैयत किसानों को उनके बैंक अकाउंट में भेजा जायेगा।

0 comments:

Post a Comment