छपरा को पटना रिंग रोड से जोड़ने के लिए बनेगी नई सड़क

न्यूज डेस्क: बिहार की राजधानी पटना से बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक छपरा को पटना रिंग रोड से जोड़ने के लिए नई सड़क का निर्माण किया जायेगा। इसको लेकर प्रस्ताव पास हो गया हैं। बहुत जल्द इसकी तैयारी शुरू हो जाएगी। 

खबर के अनुसार बिहार के पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने शुक्रवार को इस संबंध में सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय के बड़े अधिकारियों के साथ बैठक की, जिसमे इस बात पर फैसला हुआ की छपरा को पटना रिंग रोड से जोड़ा जायेगा। 

आपको बता दें की छपरा को पटना रिंग रोड से जोड़ने के लिए दिघवारा से छपरा तक एक नई सड़क बनाई जाएगी। इसको लेकर सहमति भी बन गई हैं। इसके लिए डीपीआर तैयार किए जाने का काम एनएचएआइ के द्वारा किया जायेगा। 

मिली जानकारी के अनुसार भारत माला प्रोजेक्ट के तहत इसका निर्माण किया जायेगा। इस सड़क के निर्माण होने से छपरा और पटना रिंग रोड से जुड़ जाएगी। इससे आवागवन सुगम हो जायेगा। साथ ही साथ छपरा से पटना की दूरी कम जाएगी।

0 comments:

Post a Comment