सारण में एक ही परिवार के 3 लोग कोरोना पॉजिटिव

न्यूज डेस्क: बिहार के सारण से बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक सारण में एक ही परिवार के तीन लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। जिससे यहां हड़कंप मच गया हैं। तीन महीने के बाद सारण में कोरोना के नए मरीज मिले हैं। 

खबर के अनुसार शहर के राजेन्द्र सरोवर के पास रहने वाले ये तीन लोग दिल्ली से यहां आये हैं। आने के दो दिन बाद इनका तबियत ख़राब होने लगा। इसके बाद उन लोगों ने अपना एंटीजन और RT-PCR जांच कराई, जिसमें उन तीनों की रिपोट कोरोना पॉजिटिव आई। 

कोरोना पॉजिटिव की सूचना मिलने के बाद इन तीनों को होम क्वारैंटाइन कर दिया गया है। साथ ही साथ डॉक्टर इनपर निगरानी रख रहें हैं। आपको बता दें की इससे पहले सारण में 26 जुलाई को कोरोना से संक्रमित एक मरीज मिला था।

जानकारों की मानें तो दीवाली और छठ पर दूसरे राज्य के बिहार आने वाले लोगों का सिलसिला चालु हो गया हैं। ऐसे में यहां कोरोना के मामले बढ़ सकते हैं। इसलिए लोगों को सावधानी बरतनी चाहिए तथा घर से निकलने के दौरान मास्क लगाना चाहिए।

0 comments:

Post a Comment