बिहार में 7 एयरपोर्ट हैं बंद, सिर्फ 3 से उड़ती है फ्लाइट

न्यूज डेस्क: ताजा रिपोर्ट के मुताबिक 14 करोड़ की आबादी वाले बिहार में 11 एयरपोर्ट मौजूद हैं। लेकिन इसमें से सिर्फ तीन ही एयरपोर्ट ऐसे हैं जिससे घरेलू हवाई सेवा उपलब्ध है तथा यहां से प्रतिदिन विमान सेवा का संचालन किया जाता हैं, जबकि सात अन्य एयरपोर्ट बंद पड़े हैं। 

खबर के अनुसार बिहार में पटना, गया, दरभंगा, मुजफ्फरपुर, भागलपुर ,जोगबनी , मुंगेर, रक्सौल, पूर्णिया, गोपालगंज, बिहटा में एयरपोर्ट मौजूद है। जिसमे मुजफ्फरपुर, भागलपुर ,जोगबनी , मुंगेर, रक्सौल, पूर्णिया, गोपालगंज एयरपोर्ट पूरी तरह से बंद हैं। 

आपको बता दें की सरकार बार-बार इन एयरपोर्ट को विकसित करने का भरोसा देती हैं और फिर शांत बैठ जाती हैं। बिहार के लोग मुजफ्फरपुर, भागलपुर ,जोगबनी , मुंगेर, रक्सौल, पूर्णिया, गोपालगंज एयरपोर्ट को लंबे समय से चालू करने की मांग कर रहे हैं।

कुछ दिन पहले केंद्र सरकार ने राज्य सरकार ने इन एयरपोर्ट के विकास को लेकर जमीन उपलब्ध कराने की मांग की थी ताकि इस एयरपोर्ट से विमान सेवा का संचालन किया जा सकें। फिलहाल पटना, गया और दरभंगा एयरपोर्ट से ही घरेलू हवाई सेवा उपलब्ध हैं।

0 comments:

Post a Comment