खबर के अनुसार काम में गड़बड़ी करने और अपने सीनियर अफसरों की बात नहीं मानने को लेकर ये कारवाई की गई हैं। सरकार के इस कारवाई से राजस्व विभाग में हड़कंप मच गया हैं। कुछ अधिकारियों को विभाग ने निंदन की भी सजा दी हैं।
बिहार में कई जिलों के सीओ सस्पेंड, सरकार की बड़ी कारवाई।
बक्सर जिला के सिमरी के सीओ अनिल कुमार को निलंबित किया गया हैं।
पटना सदर के वर्तमान सीओ जितेंद्र कुमार पांडेय को निंदन की सजा दी गई हैं।
बेगूसराय जिला के बछवाड़ा की सीओ नेहा कुमारी को भी निलंबित किया गया है।
किशनगंज जिला के दीघलबैंक की अंचलाधिकारी श्वेता राज को सस्पेंड किया गया है।
कटैया के सहायक चकबंदी पदाधिकारी देवराज स्वामी कार्तिकेय के खिलाफ भी विभागीय कार्यवाही शुरू की गई है।
समस्तीपुर जिला के सिंघिया के सीओ संतोष कुमार और कल्याणपुर के सीओ अभय पद दास के खिलाफ विभागीय कार्यवाही शुरू की गई है।
दरभंगा जिला के बहेड़ी के सीओ विमल कुमार कर्ण पर लोक शिकायत निवारण अधिनियम के तहत पारित 9 आदेशों को लागू नहीं करने का आरोप हैं।
गोपालगंज जिले के कुचायकोट के सीओ चौधरी राम के रिटायरमेंट के बाद उनके खिलाफ पहले से चल रही विभागीय कार्यवाही को पेंशन से जोड़ा दिया गया है।
0 comments:
Post a Comment