मुजफ्फरपुर, पटना, गया व हाजीपुर में पटाखा बिक्री पर रोक

न्यूज डेस्क: बिहार में प्रदूषण के बढ़ते मामलों को देखते हुए मुजफ्फरपुर, पटना, गया व हाजीपुर में पटाखा बिक्री पर रोक लगा दिया गया हैं। साथ ही साथ दीपाली पर इन शहरों के लोग आतिशबाजी नहीं कर सकते हैं। अगर आप आतिशबाजी करते हैं तो आप पर कारवाई भी हो सकती हैं। 

खबर के अनुसार नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) ने एक आदेश जारी करते हुए कहा है की बिहार के मुजफ्फरपुर, पटना, गया व हाजीपुर में पटाखा पर पूरी तरह से बैन रहेगा। इसको लेकर इन जिलों के डीएम, एसपी को भी सूचना दे दी गई हैं। 

प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के सदस्य सचिव एस चंद्रशेखर ने कहा है इन जिलों में पिछले साल प्रदूषण का स्तर बेहद ख़राब था। इसी को देखते हुए इस साल आतिशबाजी करने पर रोक लगा दिया गया हैं। यह फैसला लोगों के सेहत को ध्यान में रखते हुए लिया गया हैं। 

आपको बता दें की मुजफ्फरपुर, पटना, गया व हाजीपुर में नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल के आदेश के अनुसार पटाखा बिक्री के नए लाइसेंस जारी नहीं किये जाएंगे। वहीं पुराने लाइसेंस को भी रद्द कर दिया जाएगा। साथ ही साथ यहां पटाखा की बिक्री नहीं होगी।

0 comments:

Post a Comment