बिहार : बोधगया से दिल्ली के लिए अब हर दिन इंडिगो की फ्लाइट

न्यूज डेस्क: बिहार के बोधगया से बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक 31 अक्टूबर से गया और दिल्ली की फ्लाइट अब प्रतिदिन संचालित की जाएगी। इससे पहले इंडिगो की फ्लाइट इस रूट पर सप्तान में तीन दिन उड़ान भर रही थी।

खबर के अनुसार बोधगया के पर्यटन सीजन के साथ ही त्योहारों को देखते हुए इंडिगो एयरलाइन्स ने दिल्ली से गया तथा गया से दिल्ली के लिए प्रतिदिन उड़ान सेवा शुरू करने का फैसला किया हैं इससे गया सहित नवादा, जहानाबाद, औरंगाबाद के लोगों को भी फायदा होगा।

आपको बता दें की गया एयरपोर्ट पर इंटरनेशनल फ्लाइटों की आवाजाही नहीं हो रही हैं। जिसके कारण बोधगया आने वाले विदेशी सैलानी दिल्ली व कोलकाता के रास्ते बोधगया तक पहुंच रहे हैं। इसी को देखते हुए इंडिगो एयरलाइन्स दिल्ली से गया तथा कोलकाता से गया के लिए विमान सेवा दे रही हैं। 

ऐसे करें टिकट बुक : अगर आप दिल्ली से गया या फिर गया से दिल्ली जाना चाहते हैं तो आप सबसे पहले इंडिगो एयरलाइन्स की आधिकारिक वेबसाइट https://www.goindigo.in/ पर विजिट करें। इसके बाद फ्लाइट का शेड्यूल चेक करें और ऑनलाइन के द्वारा टिकट बुक करें।

0 comments:

Post a Comment