खबर के अनुसार इन जिलों में घर-मकान बनाने वाले लोगों को सस्ती बालू के लिए अभी और इंतजार करना पड़ेगा। क्यों की एनजीटी ने इन जिलों में बालू खनन के लिए जारी होने वाले टेंडर को स्थगित करने का आदेश दिया हैं। जिससे टेंडर की प्रक्रिया रोक दी गई हैं।
आपको बता दें की कैबिनेट की मंजूरी के बाद नवादा, अरवल, बांका, पूर्वी चंपारण, मधेपुरा, किशनगंज, वैशाली और बक्सर में बालू खनन किया जा रहा है। लेकिन पटना, सारण, भोजपुर, औरंगाबाद, रोहतास, गया, जमुई और लखीसराय में बालू खनन के लिए नया टेंडर जारी किया जाना था, जिसपर रोक लग लगी हैं।
मिली जानकारी के अनुसार बिहार के इन आठ जिलों में 27 अक्तूबर को टेंडर के माध्यम से बंदोबस्तधारियों का चयन होना था। लेकिन अब इसकी प्रक्रिया को रोक दी गई हैं। इसकी जानकारी खुद बिहार राज्य खनन निगम की ओर से दी गई हैं।
0 comments:
Post a Comment