दरभंगा, बक्सर, पूर्णिया में जमीन लेते समय पैसे की लेन-देन कैसे करें, जानिए

न्यूज डेस्क: दरभंगा, बक्सर, पूर्णिया में जमीन लेते समय पैसे की लेन-देन सावधानी पूर्वक करें। क्यों की कई बार जमीन ब्रोकर लोगों को मुर्ख बनाकर जमीन दिलाने के लिए पैसा ले लेता हैं और फिर जमीन खरीदने वाला उस ब्रोकर को खोजता रहता हैं। इसलिए अगर आप कोई जमीन खरीद रहें हैं तो आप हर तैयारी क़ानूनी तरीकों से करें ताकि कोई आपको मुर्ख ना बना सकें।

दरभंगा, बक्सर, पूर्णिया में जमीन लेते समय पैसे की लेन-देन कैसे करें, जानिए?

1 .अगर आप दरभंगा, बक्सर, पूर्णिया में जमीन खरीद रहें हैं तो आप सबसे पहले जमीन के सभी दस्तावेजों का सत्यापन करें। 

2 .अगर जमीन के सभी दस्तावेज सही हैं तो आप पैसा देने से पहले एक हजार के स्टाम्प पेपर पर एग्रीमेंट बनाये ताकि जमीन बेचने वाला बाद में ना बदलें। 

3 .जमीन के एग्रीमेंट तैयार करने के दौरान जमीन और जमीन के मालिक की पूरी डिटेल्स। साथ ही साथ जमीन खरीदने वाले का पूरी डिटेल्स सिंग्नेचर के साथ लिखें।

4 .एग्रीमेंट पेपर पर आप पैसों की लेन-देन के बारें में भी लिखें ताकि जमीन ब्रोकर आपसे बाद में ज्यादा पैसों की मांग ना करें। एग्रीमेंट पेपर पर एक गवाह का भी सिग्नेचर लें।

5 .जब एग्रीमेंट पेपर तैयार हो जाये तो आप ऑनलाइन या चेक के माध्यम से ही पैसा दें। अगर आप इन बातों का ध्यान रखेंगे तो आपको कभी कोई दिक्कत नहीं होगी।

0 comments:

Post a Comment