मच्छरों से सावधान, पटना में डेंगू के मिले 10 नए मरीज

न्यूज डेस्क: बिहार की राजधानी पटना में रहने वाले लोग मच्छरों से सावधान हो जाये, क्यों की कोरोना के बाद  पटना वालों पर डेंगू का कहर जारी हैं। प्रतिदिन पटना के अलग-अलग इलाकों से डेंगू के नए मरीज मिल रहें हैं। इससे स्वास्थ्य विभाग की चिंता भी बढ़ने लगी हैं।

खबर के अनुसार पटना में शनिवार को डेंगू के 10 नए मरीज मिले। जिससे स्वास्थ्य विभाग की टेंशन बढ़ गई। सिविल सर्जन डॉ. विभा सिंह ने बताया जिन इलाकों में डेंगू  के मरीज मिले हैं उन इलाके में फॉगिंग के लिए नगर निगम को लगातार निर्देश दिए जा रहे हैं।

आपको बता दें की शनिवार को डेंगू के तीन मरीज बाजार समिति और बाकी शहर के अन्य इलाके में मिले। इसके अलावा मैनपुरा, महेंद्रू, पटनासिटी, कंकड़बाग के इलाकों से भी एक-एक डेंगू मरीज शामिल हैं। इसलिए लोगों को सावधान रहने की ज़रूरत हैं। 

कैसे करें बचाव : आपको बता दें की डेंगू के मरीज सुबह शाम ज्यादा काटते हैं। इसलिए आप सुबह शाम ज्यादा सतर्क रहें। फूल बाजू के कपड़े पहने तथा घर से मच्छरों को भगाने के उपाय करते रहें। साफ़-सफाई पर ध्यान दें। रात को मच्छरदानी लगाकर सोये। कूलर, ऐसी में पानी जमने ना दें।

0 comments:

Post a Comment