बिहार में जीविका, आशा व आंगनबाड़ी सेविका को मिला नया काम

न्यूज डेस्क: बिहार की राजधानी पटना से बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक दीवाली, छठ पर काफी मात्रा में लोग दूसरे राज्यों से बिहार आ रहे हैं। जिसके कारण बिहार में कोरोना संक्रमण बढ़ने की आशंका नजर आ रही हैं। जिसे देखते हुए बिहार स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से अलर्ट हैं। 

खबर के अनुसार अब गांवों में दूसरे राज्यों से आने वाले लोगों पर नजर रखने के लिए बिहार स्वास्थ्य विभाग ने जीविका, आशा व आंगनबाड़ी सेविका को नया काम दिया हैं। अब ये लोग गांव में बाहर से आने वाले लोगों पर नजर रखेंगे। 

आपको बता दें की जीविका, आंगनबाड़ी और आशा कार्यकर्ताओं को यह जिम्मेदारी सौंपी है कि वे यह पता करें कि उनके क्षेत्र की पंचायत या प्रखंड में अन्य प्रदेश से कौन नया व्यक्ति आया है। इन वक्तियों से जानकारी लेकर इसकी सूचना जिला मुख्यालय को दें। 

जीविका, आंगनबाड़ी और आशा बहार से आएं लोगों की ये जानकारी लेंगे की उनके पास कोविड टेस्ट की 72 घंटे पहले की रिपोर्ट है अथवा नहीं, उन्होंने कोविड वैक्सीनेशन लिया है या नहीं, उन्होंने पहली डोज ली है या दोनों डोज ले ली है। 

0 comments:

Post a Comment