लखनऊ : यूपी में कोरोना की तीसरी लहर, मिले 193 नए मरीज

न्यूज डेस्क: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक उत्तर प्रदेश में कोरोना की तीसरी लहर का खतरा मडराने लगा हैं। पिछले 24 घंटे के अंदर राज्य में कोरोना के 193 नए संक्रमित मरीज मिले हैं।

खबर के अनुसार अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि बीते 24 घंटे में 01 लाख 86 हजार 552 कोविड सैंपलों की जांच की गई हैं। जिसमे कोरोना के 193 नए संक्रमित मरीज मिले हैं। इसतरह से कोरोना की रफ़्तार बढ़ती जा रही हैं।

आपको बता दें की बुधवार को उत्तर प्रदेश के अलग-अलग जिलों में कोरोना के 118 मरीज मिले थे। वहीं गुरूवार को 193 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। इससे स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ने लगी हैं, साथ ही साथ लोगों को भी कोरोना का डर सताने लगा हैं। 

जानकारों की मानें तो उत्तर प्रदेश सहित देशभर में कोरोना संक्रमण की रफ़्तार में तेजी आयी हैं। ऐसे में लोगों को सावधान रहनी चाहिए और कोरोना गाइडलाइन के नियमों का पालन करनी चाहिए ताकि कोरोना के फैलाव को रोका जा सके।

0 comments:

Post a Comment