पटना, मुजफ्फरपुर सहित सभी जिले के छात्राओं को 25-25 हजार देगी सरकार

न्यूज डेस्क: बिहार की राजधानी पटना से अच्छी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक पटना, मुजफ्फरपुर सहित सभी जिले के इंटर पास  छात्राओं को नीतीश सरकार के द्वारा 25-25 हजार रुपये दिया जायेगा। इसको लेकर तैयारी शुरू हो गई हैं।

खबर के अनुसार नीतीश सरकार ने सामान्य छात्र-छात्राओं को छात्रवृति देने के लिए 30 करोड़ रुपये। जबकि बालिका प्रोत्साहन योजना के लिए 631 करोड़ रुपये से अधिक की राशि जारी की हैं। इससे सभी लड़कियों को पैसा दिया जायेगा।

आपको बता दें की साल 2021-22 में इंटर की परीक्षा में उत्तीर्ण करने वाली सभी अविवाहित छात्राओं को सरकार के द्वारा मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के तहत 25-25 हजार रुपये लड़कियों के बैंक अकाउंट में ट्रांसफर किया जायेगा।

वहीं सरकार ने जो 30 करोड़ रुपये जारी किये हैं। उसमे नौंवी और दसवीं के सामान्य वर्ग के छात्र-छात्राओं के बीच छात्रवृति का वितरण किया जायेगा। इसको लेकर तैयारी चल रही हैं। बहुत जल्द पैसे ट्रांसफर की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।

0 comments:

Post a Comment