लखनऊ में पैर पसार रहा कोरोना, मिले 25 नए संक्रमित

न्यूज डेस्क: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक कोरोना वायरस का संक्रमण लखनऊ में अपना पैर पसार रहा हैं। जिससे लोगों की परेशानियां एकबार फिर से बढ़ने लगी हैं तथा जिला प्रशासन अलर्ट हो गया हैं।

खबर के अनुसार बुधवार के दिन लखनऊ में कोरोना के 25 नए संक्रमित मरीज मिले हैं। जिसमे गोमतीनगर विस्तार स्थित सुशांत गोल्फ सिटी में एक ही परिवार के चार सदस्यों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जिससे हड़कंप मच गया हैं। 

आपको बता दें की लखनऊ के इंदिरा नगर, चिनहट, जानकीपुरम विस्तार, आलमबाग, अलीगंज, गोमती नगर व बीकेटी समेत अन्य इलाकों में करीब 8 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई। इन लोगों के संपर्क में आये लोगों की तलाश की जा रही हैं। 

एयरपोर्ट पर जांच के दौरान दुबई से लौटे तीन यात्री की रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव आई हैं। इसके अलावे 10 अन्य यात्रियों की कोरोना रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। कोरोना के वैरियंट का पता लगाने के लिए इन सभी के नमूने जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए भेजे गए हैं।

0 comments:

Post a Comment