पटना, कटिहार, मुंगेर, गया में मिले कोरोना के 26 संक्रमित, रहें सावधान

न्यूज डेस्क: बिहार की राजधानी पटना से एक बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक बिहार के पटना, कटिहार, मुंगेर, गया और वैशाली में कोरोना के 26 नए संक्रमित मरीज मिले हैं। जिसे देखते हुए स्वास्थ्य विभाग की टीम अलर्ट हो गई हैं।

खबर के अनुसार पटना में कोरोना के 11 नए संक्रमित मरीज मिले हैं। जबकि मुंगेर में कोरोना के 10 नए संक्रमित की पहचान की गई हैं। वहीं गया में कोरोना के दो नए संक्रमित मरीज मिले हैं। जबकि वैशाली और कटिहार में कोरोना के एक-एक मरीज मिले हैं।

आपको बता दें की विगत 24 घंटे में कुल 1,00,636  सैम्पल की कोरोना जांच की गई हैं। जिसमे 26 लोगों की रिपोट कोरोना पॉजिटिव आई हैं। इस दौरान पहले से कोरोना संक्रमित 7 मरीज स्वस्थ भी हुए हैं। इसतरह से बिहार में अबतक कुल 7,14,270 मरीज ठीक हुए हैं।

स्वास्थ्य विभाग के रिपोर्ट के अनुसार बिहार में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 119 हो गई हैं। ऐसे में यहां के लोगों को सावधानी बरतनी चाहिए ताकि कोरोना के हो रहे फैलाव को रोका जा सके। हालांकि बिहार में कोरोना के नए वैरियंट के एक भी मामले सामने नहीं आये हैं।

0 comments:

Post a Comment