पटना : बिहार के स्‍कूलों में शिक्षकों को करना होगा ये काम, आदेश जारी

न्यूज डेस्क: बिहार के सरकारी स्कूलों में पढ़ाने वाले शिक्षकों के लिए सरकार ने आदेश जारी किया हैं। इस आदेश के तहत सभी शिक्षकों को स्कूल के नोटिश बोर्ड पर अपना रंगीन फोटो लगाना होगा। साथ ही साथ उन्हें अपनी डिटेल्स भी लिखनी होगी। 

खबर के अनुसार राज्य के सभी प्राथमिक और उच्च माध्यमिक विद्यालयों के सूचना पट्ट पर वहां के शिक्षकों की रंगीन तस्वीर लगाना अनिवार्य किया गया हैं। साथ ही तस्वीर के पास उनके नाम, पदनाम और उनका मोबाइल नंबर भी लिखने के आदेश दिए गए हैं। 

आपको बता दें की सरकार ने ऐसा फैसला इसलिए लिया हैं ताकि छात्र-छात्राओं और उनके अभिभावक अपने शिक्षकों को पहचान सकें। इसको लेकर बिहार शिक्षा परियोजना परिषद ने सभी जिले के अधिकारियों को दिशा निर्देश जारी किया हैं। 

दरअसल बिहार के कई इलाकों से ऐसी सूचना आती हैं की टीचर समय पर स्कूल नहीं आते हैं। साथ ही साथ कुछ टीचर के स्थान पर कोई ओर पढ़ाने आता हैं। अब विभाग के इस फैसले से सभी टीचरों को समय पर स्कूल आना पड़ेगा।

0 comments:

Post a Comment