इंडिगो ने शुरू की अहमदाबाद, रांची, पुणे, गोवा, जयपुर की सीधी फ्लाइट, किराया 2999

न्यूज डेस्क: फ्लाइट से सफर करने वाले लोगों को इंडिगो ने बड़ा तोहफा दिया हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक इंडिगो ने अहमदाबाद, रांची, पुणे, गोवा, जयपुर सहित कई शहरों से सीधी फ्लाइट का संचालन शुरू कर दिया हैं। यात्रीगण अपनी सुविधा के अनुसार टिकट बुक कर सकते हैं। 

खबर के अनुसार इंडिगो ने अपने ऑफिशियल ट्वीटर अकाउंट से इन शहरों के बीच डायरेक्ट फ्लाइट्स की जानकारी दी हैं। यात्रीगण इंडिगो की आधिकारिक वेबसाइट पर जा कर फ्लाइट का शेड्यूल चेक कर सकते हैं और ऑनलाइन के द्वारा टिकर भी ले सकते हैं। 

कोच्चि से गोवा के लिए किराया 2,999 रुपये। 

गोवा से कोच्चि के लिए किराया 2,999 रुपये।

जयपुर से गोवा के लिए किराया 3,999 रुपये। 

गोवा से जयपुर के लिए किराय 3,999 रुपये।

बेंगलुरु से राजकोट के लिए किराया 3,599 रुपये। 

राजकोट से बेंगलुरु के लिए किराया 3,599 रुपये। 

अहमदाबाद से रांची के लिए किराया 3,381 रुपये। 

रांची से अहमदाबाद के लिए किराया 3,429 रुपये।

पुणे से तिरुवनंतपुरम के लिए किराया 3,963 रुपये।

तिरुवनंतपुरम से पुणे के लिए किराया 4,088 रुपये।

विशाखापट्टनम से मुंबई के लिए किराया 3,218 रुपये।

ऐसे करें टिकट बुक : यात्रीगण इंडिगो एयरलाइन्स की वेबसाइट https://www.goindigo.in/ पर जा कर फ्लाइट का टिकट बुक करें।

0 comments:

Post a Comment