पटना : 3 जनवरी से बच्चों को लगेगी कोरोना वैक्सीन, जानें तैयारी

न्यूज डेस्क: कोरोना महामारी को रोकने के लिए अब बच्चों को भी कोरोना की वैक्सीन लगाई जाएगी। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक बहुत जल्द इस सन्दर्भ में कोई गाइडलाइन जारी किया जायेगा। इसको लेकर संबंधित विभाग के द्वारा तैयारी चल रही हैं। 

खबर के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को घोषणा की थी कि अगले साल 3 जनवरी से 15 से 18 वर्ष की आयु के किशोरों को कोरोना की वैक्सीन लगाई जाएगी। आज इस सन्दर्भ में केंद्र की राज्यों के साथ बैठक होने वाली है। इसके बाद गाइडलाइन जारी किया जायेगा। 

बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी कहा है की हम जल्द ही इसको लेकर मीटिंग करने वाले हैं। इसके बाद इस सन्दर्भ में दिशा निर्देश जारी होगा। इसके बाद बच्चों को कोरोना की वैक्सीन लगाई जाएगी और बुजुर्गों को बूस्टर डोज दिया जायेगा। 

वहीं बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने जानकारी देते हुए कहा कि तीन जनवरी से 15 साल से 18 वर्ष के किशोरों और 10 जनवरी से फ्रंटलाइन, हेल्थ वर्कर और 60 साल से ऊपर के बीमार बुजुर्गों को बुस्टर डोज देने के लिए हमारी पूरी तैयारी है। 

0 comments:

Post a Comment