पटना : बिहार में पारिवारिक बंटवारे के बाद करें 5 काम, नहीं होगी लड़ाई-झगड़ा

न्यूज डेस्क: पटना सहित बिहार के सभी जिलों में आये दिन पारिवारिक बंटवारा होता हैं। लेकिन पारिवारिक बंटवारे के बाद भी यहां लड़ाई-झगड़ा होता रहता हैं। जिसके कारण समाज में अशांति बनी रहती हैं। आज इसी विषय में जानने की कोशिश करेंगे कुछ ऐसी बातों के बारे में जिन बातों का ध्यान रखते हुए बंटवारा करते हैं तो आपके घर में लड़ाई-झड़गा नहीं होगा।

बिहार में पारिवारिक बंटवारे के बाद करें 5 काम, नहीं होगी लड़ाई-झगड़ा।

1 .सबसे पहले आप पारिवारिक बंटवारा सौ या एक हजार के स्टाम्प पेपर पर करें।

2 .इस स्टाम्प पेपर पर किस भाई को कौन सी जमीन मिली हैं। उसकी जानकारी अंकित करें। साथ ही साथ सभी भाई सिग्नेचर करें। 

3 .पारिवारिक बंटवारे के दौरान आप पंचायत के जनप्रतिनिधि जैसे की पंच, सरपंच, मुखिया को बंटवारे के दौरान उपस्थित रखें। 

4 .स्टाम्प पेपर आप आप पंच, सरपंच, मुखिया भी सिग्नेचर अनिवार्य रूप से कराये। 

5 .इसके करने के बाद आप सभी भाई रजिस्ट्री ऑफिस में जा कर अपने-अपने नाम से अलग-अलग जमीन के कागजात बना लें। आपको बता दें की पारिवारिक बंटवारे के जमीन की रजिस्ट्री मात्र 100 रुपये में होती हैं। इससे आपके घर में लड़ाई-झगड़ा नहीं होगा।

0 comments:

Post a Comment