उत्तर प्रदेश : गोरखपुर से नेपाल सीमा तक बनेगा फोरलेन सड़क

न्यूज डेस्क: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर से एक बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक गोरखपुर से नेपाल सीमा तक फोरलेन सड़क बनाया जायेगा। इसको लेकर विभाग स्तर पर तैयारी शुरू हो गई हैं। इसके लिए टेंडर भी जारी कर दिया गया हैं।

खबर के अनुसार यूपी विधानसभा चुनाव से पहले ही इस फोरलेन सड़क का शिलान्यास और निर्माण कार्य को भी शुरू किया जा सकता हैं। इस सड़क के निर्माण होने से गोरखपुर के साथ साथ यूपी के कई जिलों के लोगों को फायदा होगा। 

केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने जानकारी देते हुए कहा है की उत्तर प्रदेश राज्य में 79.54 किमी लंबाई के NH-29E के सोनौली-गोरखपुर खंड के 4-लेनिंग को HAM के तहत 2555.50 करोड़ रुपये के बजट परिव्यय के साथ स्वीकृत किया गया है। 

नितिन गडकरी के इस ऐलान के बाद ये साफ हो गया हैं की बहुत जल्द इस फोरलेन सड़क का निर्माण किया जायेगा। यह सड़क जंगल कौड़िया से सोनौली बाईपास तक बनाया जायेगा। एक रिपोर्ट की मानें तो फरवरी महीने से इस सड़क का निर्माण कार्य शुरू किया जा सकता हैं।

0 comments:

Post a Comment