पटना के इन इलाकों की बदलेगी सूरत, जमीन का रेट होगा महंगा

न्यूज डेस्क: बिहार की राजधानी पटना से बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत पटना के कई इलाकों की सूरत बदलने वाली हैं। इससे इन इलाकों में जमीन का रेट भी बढ़ जायेगा और इसकी कीमत में उछाल देखने को मिलेगा।

खबर के अनुसार पटना के मंदिरी, आनंदपुरी और सरपेंटाइन नाले का विकास स्मार्ट सिटी योजना के तहत किया जायेगा। सैदपुर नाला और बाबा चौक से अटल पथ तक के नाले को ढालते हुए चौड़ी और चकाचक सड़क भी बनाई जाएगी।

उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद की अध्यक्षता में पटना शहर की विकास योजनाओं को लेकर बैठक हुई हैं। इस बैठक में इसपर सहमति बन गई हैं। बहुत जल्द पटना के इन इलाकों को विकसित किया जायेगा और इन इलाकों की सूरत को बदला जायेगा।

इन इलाकों की तस्वीर को बदलने के लिए केंद्र सरकार का भी सहयोग लिया जाएगा। बाकरगंज नाला, सैदपुर नाला, बाबा चौक से अटल पथ तक का नाला और मीठापुर से पहाड़ी (बाईपास) नाले को ढकते हुए उसपर सड़क बनाई जाएगी।

0 comments:

Post a Comment