गोरखपुर, मेरठ, देवरिया में पुश्तैनी जमीन पर किसका अधिकार, जानें कानून

न्यूज डेस्क: गोरखपुर, मेरठ, देवरिया सहित यूपी के सभी जिलों में रहने वाले लोगों के पास पुश्तैनी जमीन हैं। लेकिन इस जमीन पर किस व्यक्ति का कितना अधिकार होता हैं उसके बारे में लोगों को सही जानकारी नहीं हैं। जिसके कारण अक्सर लड़ाई-झगड़े की स्थिति बनी रहती हैं। आज इसी विषय में कानून के अनुसार जानने की कोशिश करेंगे की पुश्तैनी जमीन पर किसका अधिकार होता हैं।

गोरखपुर, मेरठ, देवरिया में पुश्तैनी जमीन पर किसका अधिकार, जानें कानून?

1 .कानून के अनुसार किसी भी व्यक्ति का अपने परिवार के पुश्तैनी जमीन पर जन्म से अधिकार सिद्ध होता हैं। इस अधिकार से कोई भी वंचित नहीं कर सकता हैं।

2 .अगर आपके परिवार में कोई जमीन तीन पीढ़ियों से चली आ रही हैं तो उस परिवार में जन्म लेने वाले हर व्यक्ति का उसपर सम्मान अधिकार होगा।

3 .आपको बता दें बेटियों की भी पुश्तैनी जमीन में बेटे जितना बराबर का अधिकार होता हैं। वो चाहें तो इसमें अपना अधिकार ले सकती हैं।

4 .वहीं अगर कोई व्यक्ति अपनी कमाई से कोई संपत्ति खरीदता हैं तो उस संपत्ति पर किसी भी व्यक्ति का कोई अधिकार नहीं होता हैं।

5 .अगर कोई जमीन किसी व्यक्ति के नाम से वसीहत लिख दी जाती हैं तो उस जमीन पर सिर्फ उसी व्यक्ति का अधिकार होता हैं जिसके नाम से वसीहत हैं।

0 comments:

Post a Comment