खबर के अनुसार देहरादून में कोरोना के 25 नए संक्रमित मरीज मिले हैं। जबकि नैनीताल में दस, हरिद्वार में तीन, चम्पावत में तीन, चमोली में एक, टिहरी और यूएस नगर जिलों में कोरोना के एक-एक नए संक्रमित मरीज की पहचान की गयी हैं।
आपको बता दें की उत्तराखंड में मंगलवार को पिछले 24 घंटे के अंदर कोरोना के 44 नए संक्रमित मरीज मिले हैं। जिससे यहां एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 227 हो गई हैं। इस दौरान पहले से कोरोना संक्रमित 28 मरीज स्वस्थ भी हुए हैं।
जानकारों की मानें तो उत्तराखंड में एकबार फिर कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में वृद्धि होने लगी हैं। ऐसे में लोगों को सावधान रहना चाहिए। साथ ही साथ घर से निकलने के दौरान मास्क लगाना चाहिए और कोरोना गाइडलाइन के नियमों का पालन करनी चाहिए।
0 comments:
Post a Comment