पटना के इन इलाकों में मिले ओमिक्रॉन के पहले मरीज, अलर्ट जारी

न्यूज डेस्क: बिहार की राजधानी पटना से बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक बिहार के पटना में कोरोना के नए वैरियंट ओमिक्रॉन के पहले मरीज की पुष्टि हुई हैं। जिससे राज्य में हड़कंप मच गया हैं तथा स्वास्थ्य विभाग की टीम अलर्ट हो गई हैं। 

खबर के अनुसार डाकबंगला चौराहा के पास IAS कॉलोनी निवासी एक 26 साल के युवक में ओमिक्रॉन की पुष्टि हुई है। इसे देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने अलर्ट जारी किया हैं। साथ ही साथ इस मरीज को फिलहाल आइसोलेट कर दिया गया है। 

आपको बता दें की ओमिक्रॉन से संक्रमित व्यक्ति अपने भाई के संपर्क में आने से पॉजिटिव हुआ हैं। दरअसल इसका भाई विदेश से भारत लौटा था और ये युवक उसे रिसीव करने दिल्ली गया था। उसके भाई में ओमिक्रॉन पाए जाने के बाद उसे दिल्ली में ही रोक लिया गया, जबकि रिसीव करने गया भाई पटना वापस आ गया। 

मिली जानकारी के अनुसार कांटैक्ट ट्रेसिंग के दौरान ये व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाया गया हैं। जिनोम सीक्वेसिंग की रिपोर्ट में ओमिक्रॉन की पुष्टि हुई है। स्वास्थ्य विभाग इस व्यक्ति के संपर्क में आये लोगों की तलाश कर रही हैं ताकि उनकी जांच की जा सके।

0 comments:

Post a Comment