खबर के अनुसार राज्य सरकार ने सरकारी कर्मचारियों के डीए को 31 प्रतिशत तक बढ़ा दिया हैं। इन कर्मचारियों को एक जुलाई 2021 से बढ़े हुए महंगाई भत्ते का लाभ मिलेगा। सरकार के इस ऐलान से कर्मचारियों में खुशियों की लहर दौड़ पड़ी हैं।
आपको बता दें की राज्य के कर्मचारी लंबे समय से महंगाई भत्ता बढ़ाने की मांग कर रहे थे। कुछ दिन पूर्व कैबिनेट की बैठक में इसपर स्वीकृति भी दी गई थी। अब वित्त विभाग ने भी इसको लेकर आदेश जारी कर दिया हैं। जिससे ये साफ हो गया हैं की कर्मचारियों को बढ़े हुए महंगाई भत्ते का लाभ मिलेगा।
वहीं उत्तराखंड के रोडवेज के अनियमित ड्राइवर, कंडक्टर व कार्यशालाओं में कार्यरत तकनीकी कर्मचारियों के लिए रोडवेज प्रबंधन ने इसी माह से प्रोत्साहन राशि के साथ रात्रि और वर्दी भत्ता देने का आदेश जारी कर दिया है। इससे इन लोगों में भी लाभ होगा।
0 comments:
Post a Comment