अररिया, खगड़िया, लखीसराय, जमुई, समेत 6 शहरों का बनेगा मास्टर प्लान

न्यूज डेस्क:  बिहार में रहने वाले लोगों के लिए बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक बिहार सरकार राज्य के अररिया, खगड़िया, लखीसराय, जमुई, समेत 6 शहरों का मास्टर प्लान बनाएगी। इसको लेकर विभाग के स्तर पर तैयारी की जा रही हैं।

खबर के अनुसार नगर विकास एवं आवास विभाग ने मास्टर प्लान बनाने के लिए एजेंसियों से प्रस्ताव मांगा है। विभाग बिहार के अररिया, फारबिसगंज, खगड़िया, लखीसराय, जमुई और भभुआ शहर में जीआइएस आधारित मास्टर प्लान बनाएगी।

बता दें की इस मास्टर प्लान के तहत शहरी इलाकों के साथ ही आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों को भी जोड़ा गया हैं। विभाग ने शहरों का प्लानिंग एरिया (आयोजना क्षेत्र) तय कर अधिसूचना जारी कर दी हैं। बहुत जल्द एजेंसी का चयन कर लिया जायेगा।

मिली जानकारी के अनुसार वर्तमान समय में बिहार के 44 शहरों का मास्टर प्लान तैयार किया जा रहा हैं। जल्द से जल्द इन शहरों का मास्टर प्लान तैयार कर लिया जायेगा और इसके तहत शहरी क्षेत्र की सीमाओं को भी निर्धारित किया जायेगा।

0 comments:

Post a Comment