खबर के अनुसार गोरखपुर के सरकारी अस्पतालों में अब तक डेंगू के 13 मरीज भर्ती कराए जा चुके हैं। हालांकि इसमें से पांच मरीज बिहार के रहने वाले हैं। वहीं यूपी के देवरिया के चार, कुशीनगर व संतकबीर नगर के एक-एक मरीज में भी डेंगू की पुष्टि हुई हैं।
जानकारों की मानें तो अभी डेंगू की ये शुरूआत हैं। आने वाले दिनों में पूर्वी उत्तर प्रदेश से डेंगू मरीजों में बढ़ोत्तरी हो सकती हैं। इसलिए लोगों को सावधानी बरतनी चाहिए तथा घरों में मच्छरों को पनपने से रोकना चाहिए ताकि इस समस्या से बचा जा सकें।
डेंगू रोग के लक्षण : डेंगू की शुरुआत लक्षणों में मरीजों को तेज बुखार, सिर दर्द, जोड़ों और मांसपेशियों में तेज दर्द, थकान, मितली, उल्टी भूख ना लगने जैसे लक्षण होते हैं। अगर किसी व्यक्ति को ऐसी परेशानी होती हैं तो उन्हें तुरंत डॉक्टर की सलाह लेनी चाहिए।
0 comments:
Post a Comment