लखनऊ, वाराणसी, कानपुर, गोरखपुर समेत 44 जिलों में आज होगी झमाझम बारिश

न्यूज डेस्क: उत्तर प्रदेश में रहने वाले लोगों के लिए अच्छी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक उत्तर प्रदेश में मानसून धीरे-धीरे एक्टिव होने लगा हैं। जिसके कारण लखनऊ, वाराणसी, कानपुर, गोरखपुर समेत 44 जिलों में झमाझम बारिश हो सकती हैं। इसको लेकर मौसम विभाग के अलर्ट जारी किया हैं। 

खबर के अनुसार 28 जून से उत्तर प्रदेश के गोरखपुर, सोनभद्र, वाराणसी में मानसून एक्टिव हो चूका हैं। वहीं राज्य के अन्य जिलों में भी बदल का आना-जाना शुरू हो गया हैं। मौसम विभाग ने 29 जून को गरज-चमक के साथ बारिश का अनुमान लगाया हैं। 

वहीं मौसम विभाग ने लोगों से खराब मौसम के दौरान घर में रहने की अपील की हैं। क्यों की मंगलवार को राज्य के अलग-अलग जिलों में वज्रपात के कारण 11 लोगों की मौत हो चुकी हैं। वहीं आज भी राज्य के कुछ जिलों में वज्रपात हो सकता हैं।

आज इन जिलों में होगी बारिश।

लखनऊ, वाराणसी, कानपूर, गोरखपुर, प्रयागराज,  अयोध्या, रायबरेली, अलीगढ़, एटा, फिरोजाबाद,  कन्नौज, हरदोई, औरैया, कानपुर, कानपुर देहात, जालौन, झांसी, ललितपुर, महोबा, उन्नाव, बाराबंकी, हमीरपुर, अमेठी, प्रतापगढ़, कौशांबी, सुल्तानपुर, अंबेडकरनगर,फर्रुखाबाद, मैनपुरी, इटावा, संतकबीर नगर, महाराजगंज, कुशीनगर, आजमगढ़, मथुरा, हाथरस, आगरा, मिर्जापुर, देवरिया, मऊ, गाजीपुर, चंदौली,  फतेहपुर, बांदा, चित्रकूट। 

0 comments:

Post a Comment