यूपी में यूपीएससी प्रीलिम्स परीक्षा पास करने वालों को मिलेगी फ्री कोचिंग

लखनऊ न्यूज : उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से अच्छी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक यूपी में यूपीएससी प्रीलिम्स परीक्षा पास करने वालों को प्रदेश की सरकार के द्वारा निःशुल्क कोचिंग की व्यवस्था उपलब्ध कराई जाएगी।

खबर के अनुसार सिविल सेवा 2022 की प्रारम्भिक परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले अनुसूचित जाति एवं सामान्य वर्ग के अभ्यर्थी लखनऊ, प्रयागराज और दिल्ली के अच्छे कोचिंग संस्थानों में मुख्य परीक्षा की तैयारी निःशुल्क में कर सकते हैं।

बता दें की इस योजना का लाभ लेने के लिए अभ्यर्थी को उत्तर प्रदेश का स्थायी निवासी होनी चाहिए और उनके परिवार की वार्षिक आय एक लाख रुपये से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। इसको लेकर दिशा निर्देश जारी कर दिया गया हैं।

मिली जानकारी के अनुसार समाज कल्याण विभाग की ओर से सिविल सेवा 2022 की प्रारम्भिक परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले  इन अभियर्थियों को निजी कोचिंग या अध्ययन सामग्री खरीदने के लिए 45 हजार और रहने के लिए दस हजार रुपये दिए जाएंगे। आप इसक लाभ लेना चाहते हैं तो आप विभाग की वेबसाइट पर जा कर 5 जुलाई तक आवेदन करें। 

0 comments:

Post a Comment