लखनऊ, गोरखपुर, गाजियाबाद समेत 73 जिले कोरोना की चपेट में, मिले 450 मरीज

न्यूज डेस्क: उत्तर प्रदेश में रहने वाले लोगों के लिए बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक उत्तर प्रदेश के लखनऊ, गोरखपुर, गाजियाबाद समेत 73 जिले कोरोना की चपेट में आ गए हैं। पिछले 24 घंटे के अंदर यहां कोरोना के 450 नए मरीज मिले हैं।

खबर के अनुसार उत्तर प्रदेश के अलग-अलग जिलों में बीते 24 घंटे में 67,682 लोगों की कोरोना जांच की गई हैं। जिसमे 450 नए लोग कोरोना संक्रमित पाए गए। जिससे राज्य में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 1025 हो गई हैं। 

बता दें की उत्तर प्रदेश के चित्रकूट व महोबा को छोड़कर राज्य के सभी जिलों में कोरोना के नए संक्रमित मरीज मिले हैं। जिसमे सबसे ज्यादा मरीज लखनऊ में 138 मिले हैं। इसके बाद गौतम बुद्ध नगर में 76 और गाजियाबाद में 49, जबकि गोरखपुर में 20 और वाराणसी में 11 मरीज मिले हैं।

जानकारों की मानें तो उत्तर प्रदेश के अलग-अलग जिलों में एकबार फिर से कोरोना मरीजों की संख्या में बढ़ोत्तरी देखने को मिल रही हैं। ऐसे में लोगों को सावधानी बरतनी चहिये और घर से निकलने के दौरान अनिवार्य रूप से मास्क लगानी चाहिए।

0 comments:

Post a Comment