खबर के अनुसार स्कूलों में छात्र-छात्राओं को वोकेशनल कोर्स के रूप में ब्यूटीशियन, सुरक्षा, टूरिज्म, रिटेल मैनेजमेंट एवं आटोमोबाइल आदि की पढ़ाई कराई जाएगी। इन्हे कार, बाइक बनाने की ट्रेनिंग भी दी जाएगी। एक कोर्स में 25 छात्रों का नामांकन किया जायेगा।
बता दें की बिहार के सरकारी स्कूलों में नौवीं व 10वीं में यह एक ऐच्छिक विषय होगा। जबकि 11वीं व 12वीं में इसे अनिवार्य कर दिया जाएगा। इसको लेकर माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने 33 जिलों के शिक्षा पदाधिकारी को पत्र भेज दिए हैं।
मिली जानकारी के अनुसार नौवीं में ऐच्छिक विषय में सत्र 2022-23 में नामांकन करना सुनिश्चित किया गया हैं। इसको लेकर तैयारी की जा रही हैं। साथ ही साथ स्कूलों का चयन भी किया जा रहा हैं। हालांकि पटना, बक्सर, भोजपुर, बेगूसराय, पूर्वी चंपारण जिले इस कोर्स में नहीं जुड़ेंगे।
0 comments:
Post a Comment