स्वास्थ्य विभाग के अनुसार शुक्रवार को राजस्थान में कोरोना के 120 नए मरीज मिले थें। वहीं शनिवार को कोरोना के 122 नए मरीज मिले। जबकि रविवार को जयपुर में कोरोना के 60 नए संक्रमित मरीज मिले हैं। इसतरह से राज्य में कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से फैल रहा हैं।
बता दें की शनिवार को सबसे ज्यादा 36 मरीज जयपुर जिले में मिले हैं। जबकि जोधपुर में 17 और उदयपुर में 9 मरीज मिले हैं। वहीं बीकानेर में 17, अजमेर में 10, अलवर में 10 प्रतापगढ़ में 3, चित्तौड़गढ़ में 3 नागौर में 2, दौसा में 2, झालावाड़ा, झुंझुनू, सीकर और सिरोही में एक-एक मरीज मिले हैं।
जानकारों की मानें तो राजस्थान में एक जून के बाद कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोत्तरी हुई हैं। इससे राज्य में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 900 के पार चली गई हैं। ऐसे में लोगों को सावधानी बरतनी चाहिए और घर से निकलने के दौरान मास्क लगानी चाहिए।
0 comments:
Post a Comment