पटना : बिहार में बालू और गिट्टी के दाम बढ़ने से लोग परेशान

न्यूज डेस्क: बिहार में घर-मकान बनाने वाले लोगों के लिए बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक बिहार के विभिन्न जिलों में बालू-गिट्टी के दाम में बढ़ोत्तरी होने से लोग परेशान नजर आ रहे हैं। वहीं इससे निर्माण कार्य में भी देरी हो रही हैं। 

खबर के अनुसार बिहार में बालू खनन बंद होने से बालू की कीमतों में बढ़ोत्तरी हो रही हैं। जबकि झारखंड से मांग के अनुरूप गिट्टी की सप्लाई नहीं हो रही है। इसके कारण बीते एक महीने में गिट्टी की कीमतों में बढ़ोत्तरी देखने को मिल रही हैं।

बता दें की राजधानी पटना समेत तमाम जिलों में बालू की कीमतें बढ़कर दो गुने से भी ज्यादा हो गयी है। जो बालू यहां 3200 रुपये टेलर (100 सीएफटी) बिकती थी अब उसकी कीमत सात हजार रुपये टेलर तक पहुंच गयी है। इसका सीधा असर घर-मकान बनाने वाले लोगों पर हो रहा हैं।

मिली जानकारी के अनुसार राज्य में बढ़ते गिट्टी और बालू की कीमतों के कारण निजी भवन निर्माताओं के साथ-साथ सरकारी प्रोजेक्ट के काम में भी देरी हो रही हैं। वहीं घर-मकान बनाने वाले लोगों को समय पर गिट्टी-बालू की सप्लाई नहीं हो पा रही हैं।

0 comments:

Post a Comment