आरा, बक्सर समेत 7 जिलों में बारिश होने का अलर्ट जारी

न्यूज डेस्क: बिहार की राजधानी पटना से बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबकि मौसम विभाग ने बिहार के आरा, बक्सर समेत 7 जिलों में बारिश होने का अलर्ट जारी किया हैं। आज इन जिलों में बारिश होने की संभावना नजर आ रही हैं। 

बता दें की पूर्णिया और किशनगंज जिले में सुबह से ही मूसलाधार बारिश हो रही हैं। जिससे तामपान में गिरावट आई हैं तथा लोगों को गर्मी से राहत मिली हैं। वहीं मोतिहारी, बेतिया, गोपालगंज, सीवान, सारण, आरा, बक्सर में भी दोपहर बाद बारिश हो सकती हैं।

खबर के अनुसार बिहार में फिलहाल मॉनसून की स्थिति काफी कमजोर हैं जिसके कारण जून महीने में औसतन कम बारिश हुई हैं। लेकिन 2 जुलाई के बाद राज्य में मानसून की गति सक्रिय होगी और सभी जिलों में बारिश होना शुरू हो जायेगा।

मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो जुलाई महीने के शुरूआती दिनों से राज्य के सभी जिलों में गरज के साथ बारिश होने की संभावना हैं। ऐसे में लोगों को खराब मौसम के दौरान सावधानी बरतनी चाहिए बरना वज्रपात से नुकसान उठाना पड़ सकता हैं।

0 comments:

Post a Comment