बिहार में जाति आधारित गणना की तैयारी, जुलाई से होगी गिनती

न्यूज डेस्क: बिहार की राजधानी पटना से बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक बिहार में जाति आधारित जनगणना की तैयारी पूरी कर ली गई हैं। इसको लेकर सरकार ने सभी जिले के अधिकारियों को दिशा निर्देश जारी कर दिए हैं। जुलाई महीने से गिनती प्रारंभ कर दी जाएगी।

खबर के अनुसार बिहार में जो जाति आधारित जनगणना होगी उसके नोडल अधिकारी सभी जिले के डीएम होंगे। उनके देख रेख में जनगणना कराई जाएगी। वहीं सामान्य प्रशासन विभाग (जीएडी) इस जनगणना की पूरी मॉनिटरिंग करेगी।

बता दें की जाति आधारित जनगणना के लिए विभाग में संयुक्त सचिव रैंक के पदाधिकारी की भी तैनाती की गई है। साथ ही साथ सामान्य प्रशासन विभाग में सहायक, कंप्यूटर ऑपरेटर समेत अन्य कर्मियों के करीब आधा दर्जन पद का सृजन किया गया हैं।

जनगणना के दौरान अगर कही पर दिक्कत हो रही हैं तो सामान्य प्रशासन विभाग (जीएडी) के द्वारा इस समस्या को दूर किया जायेगा। जीएडी के द्वारा सभी जिलों में होने वाली गणना कार्य की मॉनिटरिंग होगी और समय समय पर सरकार को इसकी सूचना दी जाएगी।

0 comments:

Post a Comment