कोटा, उदयपुर, अजमेर, प्रतापगढ़ समेत 17 जिलों में होगी बारिश, चलेगी तेज हवाएं

न्यूज डेस्क: राजस्थान में रहने वाले लोगों के लिए बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक आज राजस्थान के कोटा, उदयपुर, अजमेर, प्रतापगढ़ समेत 17 जिलों में बारिश होने की संभावना हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया हैं। 

मौसम विभाग के अनुसार 29 जून को राजस्थान के अजमेर, भीलवाड़ा, टोंक, चित्तौड़गढ़, प्रतापगढ़, सवाईमाधोपुर, करौली, धोलपुर, बूंदी, कोटा, बारां, झालावाड़, सिरोही, उदयपुर, बांसवाड़ा, डूंगरपुर, राजसमंद में तेज हवाएं चलेगी और बारिश होगी। 

बता दें की राजस्थान के इन जिलों में तेज हवाएं चलने और बारिश होने से इन जिलों के तापमान में गिरावट आएगी और लोगों को इस तेज गर्मी से राहत मिलेगी। मौसम विभाग ने लोगों से खराब मौसम के दौरान सावधान रहने की अपील की हैं।

आइएमडी की माने तो देश के कई राज्यों में 27 जून से बारिश का दौर शुरू हो गया हैं। राजस्थान के कई जिलों में भी गरज के साथ बारिश हो सकती हैं। कुछ जिलों में आंधी भी आ सकती हैं और 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार से हवाएं चल सकती हैं।

0 comments:

Post a Comment