लखनऊ : यूपी में ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के नए नियम से लोग परेशान


न्यूज डेस्क: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक यूपी में ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने की नई व्यवस्था से लोग परेशान नजर आ रहे हैं और लोगों को परमानेंट ड्राइविंग लाइसेंस के लिए काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा हैं।

आपको बता दें की नए नियम के अनुसार उत्तर प्रदेश में आप लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस कहीं से बनवा सकते हैं लेकिन स्‍थाई ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए आपको उसी जिले से अप्‍लाई करना होगा जहां से आपका आधार कार्ड बना हुआ हैं। 

एआरटीओ प्रशासन अखिलेश द्विवेदी ने जानकारी देते हुए बताया है कि नई व्यवस्था में लर्निंग लाइसेंस कहीं से जारी हो सकता है। लेकिन स्थाई लाइसेंस आधार के पते वाले जिले के आरटीओ दफ्तर से जारी होगा। इसके लिए आरटीओ दफ्तर जाना होगा।

बता दें की उत्तर प्रदेश में इस नई व्यवस्था 1 जून से लागू कर दी गई हैं। इस व्यवस्था से सबसे ज्यादा दिक्कत उन लोगों को हो रहा हैं जिनका घर तो कैसी दूसरे जिले में हैं लेकिन वो रहते किसी दूसरे शहर में हैं। उदाहरण के तौर पर अगर आपका आधार कार्ड कानपूर का हैं तो आप लखनऊ में परमानेंट ड्राइविंग लाइसेंस नहीं बना सकते हैं।

0 comments:

Post a Comment